इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में दिखाया जा रहा है कि, इटली के रोम एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी एक मुस्लिम महिला पर हिजाब उतारने के लिए दबाव बना रहे हैं। कथित तौर पर एयरपोर्ट स्टाफ ने महिला ने सिक्योरिटी कारणों का हवाला देते हुए उससे हिजाब हटाने को कहा। यह पूरी घटना तब हुई जब महिला एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेने जा रही थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मूल रूप से इंडोनेशिया की रहने वाली मुस्लिम महिला अघनिया अदज़िया यूरोप की यात्रा पर थी। इस दौरान एयरपोर्ट पर स्टाफ ने उन्हें हिजाब हटाने के लिए कहा। सुरक्षाकर्मी ने महिला से कहा कि, आप हमारे लिए तब तक सुरक्षित नहीं है जब कि आपकी पूरी जांच नहीं हो जाती।
आप सुरक्षा जांच को ध्यान में रखकर हिजाब उतार दें। महिला सुरक्षाकर्मी कहती है कि तुमने अपने सिर के बालों में कोई चीज छुपा रखा है। इसलिए हिजाब हटाकर जांच जरूरी है।
अपने साथ हुए इस व्यवहार से क्षुब्ध महिला ने सुरक्षा अधिकारियों से कहती हैं, मैं आपको साबित कर सकती हूं कि मैं आतंकवादी नहीं हूं। इस बात को लेकर दोनों में काफी देर तक बहस होती है।
साथ ही महिला ने कहा कि, आपको मुस्लिम महिलाओं के हिजाब (हेड स्कार्फ) पहनने से दिक्कत है, लेकिन नन जो कि हमारी ही तरह की स्कार्फ पहनती हैं, उन्हें क्यों जाने दिया जाता है।
मुस्लिम महिला ने सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अपने साथ सिक्योरिटी प्रोसेस के लिए किए गए बर्ताव और बहस को रिकॉर्ड कर लिया। महिला अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में फेसबुक पर बताया और इसका वीडियो को शेयर भी किया। इतना ही नही महिला ने हिजाब उतराने से मना कर दिया, लेकिन बाद में उसने फ्लाइट छोड़ दी।
इसके बाद वह शाम को दूसरी फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गई तो उसे फिर से इसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। हालांकि इस बार सिक्योरिटी चेक के दौरान महिला ने हिजाब हटा लिया।