LIC AAO/AE Prelims Admit Cards 2021 Released: LIC ने जारी किया AAO/AE प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड, licindia.in जाकर ऐसे करें डाउनलोड

0

LIC AAO/AE Prelims Admit Cards 2021 Released: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सहायक अभियंता (AE) और सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) विशेषज्ञ पदों की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने एलआईसी भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उल्लिखित पदों की एलआईसी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित होने वाली है। परीक्षा पहले 4 अप्रैल 2020 को निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया। यह भर्ती अभियान संगठन में सहायक अभियंताओं के 50 पदों और सहायक प्रशासनिक अधिकारियों के 168 पदों को भरने के लिए है।

सहायक अभियंता और सहायक प्रशासनिक अधिकारी (विशेषज्ञ) – 2020 के लिए एलआईसी प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें डाउनलोड़:

सहायक अभियंता / सहायक वास्तुकार और सहायक प्रशासनिक अधिकारी के लिए एलआईसी प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

  • सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध “Careers” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो- “Recruitment of Asst Engineers/ AA/ AAO (Specialist)- 2020″।
  • “कॉल लेटर डाउनलोड” अनुभाग पर क्लिक करें।
  • यहां लॉगिन दर्ज करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleकेरल में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 2 महिलाएं समेत 7 लोग गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ भी बरामद
Next articleVIDEO: BJP नेता बोले- सस्ता पेट्रोल-डीजल चाहिए तो अफगानिस्तान चले जाओ, वहां 50 रुपये में है