दिल्ली में एक बार फिर उप राज्यपाल नजीब जंग और केजरीवाल सरकार के बीच तलवारें खिंच गई हैं। उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के हेल्थ सेक्रेटरी तरुण सेन और PWD सेक्रेटरी सर्वज्ञ श्रीवास्तव को हटा दिया है।
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी से मिलकर यह निवेदन किया था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सारे अधिकार एलजी के हैं इसमें कोई शक नहीं, लेकिन स्कूल निर्माण और फ्लाईओवर के काम में लगे PWD सचिव और मोहल्ला क्लिनिक के काम में लगे हेल्थ सचिव को न हटाया जाए।
लेकिन उन्हें हटा दिया गया है। इस मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ‘मनीष LG के पैरों में पड़े कि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाने वाले सेक्रेटरीज़ को 31 मार्च तक ना हटाए। पर वो नहीं माने’
मनीष LG के पैरों में पड़े कि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाने वाले secretaries को 31 मार्च तक ना हटाए। पर वो नहीं माने https://t.co/J69h3p64z4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 30, 2016
मामले पर दिल्ली के हेल्थ और PWD मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ’10 दिन पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एलजी के पास गए थे कि 31 मार्च तक इनके ट्रांसफर न करना ये बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन लगता है एलजी दिल्ली में सब काम रोकने में लगे हैं।’