एलजी नजीब जंग ने की केजरीवाल की प्रशंसा, कहा सज्जन व्यक्ति है, 99 फीसद कामों से सहमत

0

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अच्छा और जेंटलमैन बताया व सरकार के 99 फीसदी मामलों में अपनी सहमति की स्वीकृति दी।

उपराज्यपाल नजीब जंग ने शनिवार को टाइम्स लिटरेचर फेस्टिवल दिल्ली के दूसरे संस्करण के उद्घाटन पर ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि चुनी हुई नई सरकार से बहुत सारी उम्मीदें थीं, सरकार को भी खुद से बहुत उम्मीदें थीं। अब मुझे दिख रहा है कि चीजें आसान हो रही हैं।

आमतौर पर दिल्ली सरकार के तहत हमने मुख्यमंत्री केजरीवाल और एलजी नजीब जंग के बीच हमेश विवाद पनपने की खबरें ही देखी है। कार्यक्रम में बोलते हुए एलजी ने कहा कि पिछले 25 साल से दिल्ली में बिना किसी समस्या के काम हो रहा है। केजरीवाल सरकार के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें मुझसे बहुत ज्यादा अपेक्षाएं हैं। उन्हें खुद से भी बहुत अपेक्षाएं थीं, लेकिन मैं चीजों को बहुत ही सहज तरीके से देखता हूं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल से रिश्तों के बारे में जंग ने कहा कि मेरे उनसे व्यक्तिगत रिश्ते बहुत अच्छे हैं। वह अच्छे और जेंटलमैन हैं। फाइलों पर हमारे बीच बहुत ज्यादा असहमति होने के बाद भी मेरी उनसे कभी बहस नहीं हुई। जंग के इस बयान पर दर्शकों सहित सब हंस पड़े।

Previous articleएनजीटी ने हिंदी पर लगाया प्रतिबंध, कार्यवाही के दौरान सुनवाई में केवल अंग्रेजी भाषा ही होगी मान्य
Next articleआंकड़ों के अनुसार सीमा पर कार्रवाई की तुलना में, बीमारियों से मरने वाले बीएसएफ कर्मियों की संख्या अधिक