दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और अभिनेत्री नफीसा अली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में गोवा में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। बता दें कि, 2004 के लोकसभा चुनाव में नफीसा अली ने दक्षिण कोलकाता संसदीय क्षेत्र से बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गई थीं।
तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पेस के पार्टी में शामिल होने की तस्वीरें साझा की गई। फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा गया, “हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस आज हमारे माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी की उपस्थिति में हमारे साथ शामिल हुए।”
We are extremely delighted to share that Shri @Leander joined us today in the presence of our Hon'ble Chairperson @MamataOfficial!
Together, we shall ensure that every single person in this nation sees the Dawn of Democracy that we have been waiting for since 2014!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) October 29, 2021
ममता बनर्जी ने पेस को टीएमसी का झंडा दिया और कहा कि पूर्व चैंपियन ने हमारी पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता जताई है क्योंकि हम धर्मनिरपेक्ष दल हैं। लिएंडर का जन्म कोलकाता में हुआ है। उनके पिता गोवा के रहने वाले हैं और उनकी माता जेनिफर कोलकाता से ताल्लुक रखती हैं।
नफीसा अली के लिए पार्टी ने ट्वीट किया, “हम नफीसा अली और मृणालिनी देशप्रभु का हमारे गोवा तृणमूल कांग्रेस परिवार में गर्मजोशी से स्वागत करते हैं, जो हमारे माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी और माननीय राज्यसभा सांसद @derekobrienmp की उपस्थिति में आज हमारे साथ शामिल हुए।”
We warmly welcome Nafisa Ali and Mrinalini Deshprabhu into our Goa Trinamool Congress family who joined us today in the presence of our Hon'ble Chairperson @MamataOfficial and Hon'ble Rajya Sabha MP @derekobrienmp. https://t.co/g78wae69pT
— AITC Goa (@AITC4Goa) October 29, 2021
ममता बनर्जी की पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हाल ही में, पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। बता दें कि, इससे पहले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी और पूर्व फुटबाल खिलाड़ी प्रसून बनर्जी जैसे लोग भी टीएमसी में शामिल हो चुके हैं।
गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन भाजपा ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई।