नोटबंदी पूरी तरह फेल, लेकिन पीएम मोदी सजा के लिए चौराहा नहीं बता रहे हैं: लालू प्रसाद यादव

1

गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें जिस चौराहे पर सजा दी जाएगी, वह उसे स्वीकार करेंगे।

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर पीएम के उसी बयान पर निशाना साधा है लालू यादव ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 दिन का समय मांगा था, लेकिन 62 दिन के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर प्रधानमंत्री पूरी तरह फेल हो चुके हैं, लेकिन सजा के लिए चौराहा नहीं बता रहे हैं।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, लालू ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गुरु गोविंद सिंह के दरबार में नोटबंदी के लिए माफी मांगें।

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष के पटना दौरे पर तंज कसते हुए कहा, ‘पटना आते-आते बहुत देर कर दी. प्रकाशोत्सव के दौरान आना चाहिए था। चलिए, अब आए हैं तो गुरु के दरबार में नोटबंदी के लिए माफी मांगें।’

Previous articleबिस्मिल्लाह खान की बहुमूल्य शहनाई पोते ने चुराकर बेची थी सुनार को, शहनाइयां हुई नष्ट
Next articleSonam Kapoor, Radhika Apte to star in “Padman”