लालू यादव ने एक बार फिर से अपने भाषण में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपने शब्दो के प्रहार से हमला बोल दिया। कांग्रेस प्रत्याशी जगन्नाथ राय के लिए हाजीपुर से वोट मांगने पहुंचे लालू ने अपने भाषण में कहा कि ‘गुजरात के ब्रह्मपिशाच मोदी का भूत हम झाड़ेंगे। दशहरा में ही भूत झाड़ा जाता है।’
लालू ने प्रधान मंत्री के जंगलराज के बयान पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि ‘ये जंगलराज-2 नहीं मंडलराज-2 है और अगर जंगलराज है तो बिहार क्यों आए?’ लालू ने कहा कि हम मोदी को गुजरात पहुंचाकर ही छोड़ेंगे।
लालू यादव को करीब चार दिन पहले ही चुनाव आयोग ने अपने भाषणों में संयम बरतने की हिदायत दी थी। यही नहीं आयोग द्वारा राजद प्रमुख को उनकी कथित जातिगत टिप्पणी को लेकर भी आगाह किया गया था और इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनसे भविष्य में चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक मंचों पर बोलते समय ‘अधिक सतर्क’ रहने को भी कहा था।