कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस को भेजा कानूनी नोटिस, बैन हटाने और 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग की

0

मुंबई-लखनऊ उड़ान में अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर व संस्थापक अर्नब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने के लिए इंडिगो द्वारा स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर छह महीने के लिए रोक लगाए जाने के कुछ दिनों बाद कामरा ने एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजा है।

कुणाल कामरा
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एयरलाइन को नोटिस भेजकर उन पर लगे छह महीने के यात्रा प्रतिबंध को हटाने, बिना शर्त माफी मांगने और 25 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है। कानूनी नोटिस के बारे में पूछे जाने पर इंडिगो का जवाब नहीं मिला है।

एयरलाइन को यह नोटिस शुक्रवार को भेजा गया है जिसमें कामरा के वकील ने एयरलाइन से कहा, ‘उसके मुवक्किल को मानसिक पीड़ा और व्यथा’ पहुंचाने और इसके साथ ही भारत और विदेश में उनके प्रस्तावित कार्यक्रमों के रद्द होने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें 25 लाख रुपये के हर्जाने का भुगतान करे। एयरलाइन की यह कार्रवाई पूरी तरह से अवैध, मनमानी और डीजीसीए सीएआर (विनियमों) के खिलाफ है।

दरअसल, यह पूरा मामला इंडिगो एयरलाइन में कुणाल कामरा और अर्नब गोस्वामीके बीच हुए विवाद से जुड़ा है। कामरा ने 28 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह गोस्वामी से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। अपने एक ट्वीट में कुणाल कामरा ने लिखा था कि फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मुलाकात हुई और उन्हें उनकी पत्रकारिता के बारे में बताया और कुछ सवाल किए। लेकिन अर्नब ने मुझे मानसिक रूप से अस्थिर बताया और कुछ देर बाद मेरे पास अपनी सीट पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

कामरा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गोस्वामी से पूछते दिखाई दे रहें हैं कि क्या वह ‘‘कायर हैं या पत्रकार हैं।’’ इस दौरान गोस्वामी विमान में अपने लैपटॉप में कुछ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके कान में इयरफोन्स लगे हुए हैं। वीडियो में कामरा कह रहे हैं, ‘दर्शक आज यह जानना चाहते हैं कि अर्णब कायर है या देशभक्त। अर्णब यह देश हित में है। मैं टुकड़े टुकड़े विमर्श का एक हिस्सा हूं। आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए। आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए। आप यह सुनिश्चित करें कि देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।’

कामरा यहां रुके नहीं वह कहते हैं, ‘आप जानते हैं आप मेरी विनम्रता के काबिल नहीं हैं यह आपके लिए नहीं हैं। यह रोहित वेमुला की मां के लिए है जिनकी जाति के बारे में आप अपने शो पर चर्चा कर रहे थे। मुझे पता है कि इसकी अनुमति नहीं है…।’

वीडियो वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइन ने कुणाल कामरा के इस निजी एयरलाइन से सफर करने पर छह महीने की रोक लगा दी। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा है कि अन्य एयरलाइन्स को भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए। इसके बाद 4 एयरलाइंस ने उनपर बैन लगा दिया। कामरा पर जहां इंडिगो ने 6 महीने का बैन लगाया है। वहीं, एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइस जेट ने अगले नोटिस तक के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

Previous articleNew Income Tax slab announced by Nirmala Sitharaman for individuals who forego exemptions
Next articleArnab Goswami’s mid-air ambush: Kunal Kamra sends legal notice to IndiGo, demands apology and Rs 25 lakh compensation for flying ban