कुंभ के एक पुलिसकर्मी ने 20 फिट नदी में कूद कर बचाई अजनबी की जान

0

महाराष्ट्र के नासिक में चल रहे कुंभ मेले में एक भक्त ने गोदावरी नदी के एक पुल से कूद कर खुद को मारने की कोशिश की।

ड्यूटी पर तैनात एक 24 वर्षीय पुलिसकर्मी, मनोज बरहते ने ठीक उस आदमी के कूदने के बाद नदी में छलांग लगा दी और उस अजनबी की जान बचा ली। उनका बहादुरी का यह अभिनय एक सिक्योरिटी कैमरा में कैद हो गया।

स्थानीय निगम के शीर्ष अधिकारी प्रवीण गेडाम ने ट्विटर पर लिखा कि किस तरह एक पुलिस अधिकारी, “20 फुट ऊंचे पुल” से कूद गया।

https://twitter.com/praveengedam/status/643481766875926528

कुंभ मेला, हिंदुओं के लिए एक पवित्र आस्था का उत्सव है जिसमें नदी में स्नान किया जाता है। यह हर तीसरे वर्ष आयोजित किया जाता है। यह हर 12 साल में नासिक में आयोजित किया जाता है। जिसमें लाखो की संख्या में तीर्थयात्रि आते हैं।

पिछली बार 2003 के कुम्भ मेले में करीब 39 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी थी और दर्जनों घायल हो गए थे। स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि इस साल तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी सावधानी के साथ पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

गेडाम ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि किस तरह तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस एक जुट होकर नदी के दायरे में खड़ी है।

https://twitter.com/praveengedam/status/643625019721977856

Previous articleJhabua blasts: Is there more to what’s being reported?
Next articleCongress run Bengaluru Municipal Corporation bans meat for Ganesh Chaturthi