आपको बता दें कि, इससे पहले कुमार विश्वास ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कई मुद्दों और बातों का जिक्र किया था। वीडियो में कुमार विश्वास प्रमुख तौर पर जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हैं, सबसे प्रमुख बात राष्ट्र यानी देश को लेकर है। वीडियो में कश्मीर में सीआरपीएफ जवान पर हमला मामले में देश के मानवाधिकार संगठनों के लोगों के साथ दुनिया भर में युद्ध के उतावले देश के शासकों पर भी अपना गुस्सा उतारा था।
इतना ही नहीं कुमार विश्वास अपने इस वीडियों में पाकिस्तान पर भी हमला बोलते हैं। वे कहते हैं कि सरकार को पाकिस्तान पर अपना रुख साफ करना चाहिए और पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिए यूएस से विनती करने की जगह खुद ऐसा करना चाहिए।
हम भारत के लोग!
We, The Nation!
Watch, Listen and Share if you feel for Nation! ????????????https://t.co/xKqFQuVB5j— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 14, 2017
अभी हाल ही में कुमार विश्वास ने कश्मीर में दो भारतीय जवानों के साथ बर्बर तरीके से की गई हत्या के बाद भी कुमार विश्वास ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।