कश्मीर और देश के ताजा हालात पर कुमार विश्वास का वायरल हुआ वीडियो

0

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास का एक वीडियो इन सोशल मीडिया पर तेजी से हुआ हो रहा है। कुमार विश्वास ने यह वीडियो शुक्रवार (14 अप्रैल) को पोस्ट किया था। ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियों को 3 लाख 88 हजार 468 बार देखा जा चुका है। वीडियो में कुमार विश्वास ने कई मुद्दों और बातों का जिक्र किया है। वीडियो में कुमार विश्वास प्रमुख तौर पर जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हैं, सबसे प्रमुख बात राष्ट्र यानी देश को लेकर है।

वीडियो में कश्मीर में सीआरपीएफ जवान पर हमला मामले में देश के मानवाधिकार संगठनों के लोगों के साथ दुनिया भर में युद्ध के उतावले देश के शासकों पर भी अपना गुस्सा उतारा है। आप को बता दे की वीडियो में सीआरपीएफ के जवानों को कश्मीर के कुछ युवा लड़के मार रहे थे।

उसके बाद कुमार विश्वास ने सभी राजनीतिक पार्टीओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई पार्टी राष्ट्रवाद का जिक्र करके सत्ता में आएगी और कुछ नहीं करेगी तो उससे सवाल पूछे ही जाएंगे। साथ ही कुमार विश्वास ने मोदी के सियाचिन पर जाकर त्योहार मनाने की भी तारीफ की।

इतना ही नहीं कुमार विश्वास अपने इस वीडियों में पाकिस्तान पर भी हमला बोलते हैं। वे कहते हैं कि सरकार को पाकिस्तान पर अपना रुख साफ करना चाहिए और पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिए यूएस से विनती करने की जगह खुद ऐसा करना चाहिए।

Previous articleचुनाव आयोग को ‘धृतराष्ट्र’ कहने की वजह से BJP ने केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराई FIR
Next articleBJP lodges police complaint against Arvind Kejriwal for ‘Dhritrashtra’ remarks