कोलकाता में चलती कार में बारगर्ल से गैंग रेप, हालत गंभीर

0

कोलकाता के सॉल्टलेक इलाके में चलती कार में बारगर्ल से गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गैंग रेप के बाद आरोपी चार लोग युवती को सड़क पर डालकर फरार हो गए।

स्थानीय लोगो के पुलिस को खबर देने के साथ युवती को अस्पताल पहुंचाया गया।

दैनिक भास्कर के मुताबिक पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वह पेशे से बारगर्ल है और बागुइहाटी में किराये पर रहती है।

अपने चार दोस्तों के बुलावे पर वह सॉल्टलेक के सेक्टर 5 में खाना खाने गई थी। खाने के बाद चारों दोस्तों ने घर छोड़ देने के लिए अपनी कार में बैठा लिया और सुनसान रास्ते में चलती कार में चारों ने उसके साथ बारी-बारी से तीन घंटे तक रेप किया।

कोलकाता पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर चार लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा सभी आरोपियों के मोबाइल के लोकेशन और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

Previous articleसोनिया थक गई हैं, अब नई पीढ़ी को आगे लाने की जरूरत: कैप्टन अमरिंदर सिंह
Next articleArt of Living loses appeal in NGT, must pay Rs 4.75 crore fine within a week