पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉंग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुताबिक उन्होने कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ काम किया है। वह बहुत अच्छी नेता हैं। लेकिन उनकी उम्र अब 70 साल हो गई है।
वह थक गई हैं। अब नई पीढ़ी को सामने लाने का वक़्त आ गया है।
जनसत्ता के मुताबिक एक इंटरव्यू में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टमन अमरिंदर सिंह ने कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की मांग की है।
कैप्टन ने कहा कि यदि वह (सोनिया) स्वयं आगे बढ़कर नई पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपती हैं तो यह अच्छा होगा।
हाल ही में कई राज्यो में हुए विधानसभा चुनावों में कॉंग्रेस की हार पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि देश में जो कुछ भी हुआ है उसे देखते हुए कॉंग्रेस को खुद को मजबूत करने की जरूरत है। गौरतलब है कि हाल ही में कॉंग्रेस के कई नेता पार्टी में बदलाव की मांग कर चुके है।