कोलकाता के दमदम में जबरदस्त धमाका, एक मासूम बच्चे की मौत, कई बुरी तरह घायल

0

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दमदम में हुए बम विस्फोट में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे हुए विस्फोट से आसपास की दुकानों को नुकसान पहुंचा, घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और फुटपाथ को नुकसान पहुंचा। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट की घटना दमदम पुलिस थाना क्षेत्र के व्यस्त काजीपारा क्षेत्र के भूतल पर स्थित फल की एक दुकान के बाहर सुबह नौ बजे हुआ।

PHOTO: Indian Express

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, बैरकपुर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने कहा, “आज सुबह नागेरबाजार इलाके में एक दुकान के बाहर एक बड़ा विस्फोट हुआ। अब तक की जांच के मुताबिक, विस्फोट में कम तीव्रता वाले सॉकेट बम इस्तेमाल किए गए हैं।” उन्होंने कहा कि कम तीव्रता वाले क्रूड बमों के प्रभावों को बढ़ाने के लिए अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था।

राजेश कुमार ने कहा, “विस्फोट में घायल हुए आठ वर्षीय बिभाष घोष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।” उन्होंने कहा, “हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के बम दस्ते ने घटनास्थल का मुआयना किया है। एक बैग सहित कई वस्तुओं को वहां जब्त कर लिया गया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हम अभी भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बम में किस तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ।”

पुलिस के अनुसार, एक महिला सहित नौ लोग घायल हुए हैं और घायलों को राज्य द्वारा संचालित एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तृणमूल कांग्रेस नेता और दक्षिण दमदम नगर पालिका के अध्यक्ष पंचू गोपाल रॉय ने कहा कि विस्फोट उन्हें निशाना बनाने के लिए किया गया था।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे निशाना बनाने की कोशिश की। आज दो अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्मदिन है। हम सभी जानते हैं कि गांधीजी की हत्या में कौन सा समूह शामिल था। अगर वही समूह इस विस्फोट में शामिल है, तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी।”

Previous articleVIDEO: जानें, क्यों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को धोना पड़ा अपना जूठा बर्तन, वीडियो वायरल
Next articleHeterosexual couples in England & Wales too can enter into civil partnerships rather than marriage