कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा द्वारा कथित तौर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेताओं को 1,800 करोड़ रुपये की रिश्वत दिए जाने के आरोपों के बीच कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने अपनी पार्टी के पूर्व सहयोगी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ एक आश्चर्यजनक हमला किया है। आम चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले बिहार के दरभंगा से सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने जेटली को ‘इंटरनेशन क्रूक’ (शातिर/धूर्त/बदमाश) बताया है।
आजाद ने ट्वीट कर लिखा है कि ये वही मंत्री हैं जो 400 करोड़ रुपये के डीडीसीए घोटाले में शामिल थे। कॉर्पोरेट मंत्रालय की जांच एजेंसी SFIO इसे प्रमाणित करती है। वह पैसे के लिए अंतर्राष्ट्रीय शातिर लालची और एक अमानवीय परजीवी है। मुझे यकीन है कि आपने उन्हें, प्रेस के मैनपुलेटर का अनुमान लगाया था।
, @bainjal @star_bengal the same minister was involved in #400Crores #DDCAScam. The investigating agency of #CorporateMinistry the ##SFIO authnticates it. He is #InternationalCrook greedy for money and a seedy inhuman #Parasite. I am sure you guessed him, manupulator of the press https://t.co/SSL4Sgt9qM
— Kirti Azad (@KirtiAzadMP) March 24, 2019
बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से रिश्वत के रूप में कथित तौर पर 150 करोड़ रुपये लेने के आरोपों से बचने के लिए उन्होंने खुद एक ब्लॉग लिखा था। कांग्रेस पर झूठी और फर्जी फोटोकॉपियों को बी एस येदियुरप्पा की डायरी बताने का आरोप लगाते हुए जेटली ने शनिवार को कहा कि झूठ और फर्जीवाड़ा चुनावों को प्रभावित नहीं कर सकते क्योंकि मतदाता नेताओं से ज्यादा बुद्धिमान होते हैं।
जेटली ने कहा, ‘‘झूठ और जालसाजी किसी चुनाव को कभी प्रभावित नहीं कर सकती। मतदाता नेताओं से ज्यादा बुद्धिमान होते हैं, वे उनसे भी ज्यादा बुद्धिमान हैं जो झूठ और फर्जीवाड़ों के ‘कारवां’ पर सवार हैं।’’ मंत्री ने ‘‘विपक्ष का कारवां एक नए निचले स्तर पर पहुंचा: झूठ से फर्जीवाड़ा तक’’ शीर्षक से अपने ब्लॉग में कुछ मीडिया संगठनों पर झूठ को सही बताने का आरोप लगाया। जेटली ने कहा कि ऐसा लगता है कि दस्तावेज कांग्रेस पार्टी और उसके नेता द्वारा मुहैया कराया गया फर्जीवाड़ा है।
बीजेपी ने शीर्ष नेताओं पर लगे हैं रिश्वत के गंभीर आरोप
कारवां की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, न्यायाधीशों और वकीलों को 1,800 करोड़ रुपये का भुगतान किया। रिपोर्ट के अनुसार, येदियुरप्पा के हाथ लिखी डायरी की प्रविष्टियों की प्रतियों से समाचार पत्रिका द कारवां ने पहुंच बनाई है, जिनमें वित्तमंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी व अन्य जैसे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को 1,800 करोड़ से अधिक रकम देने का जिक्र किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, “डायरी के पृष्ठों की प्रतियों में जिक्र है कि येदियुरप्पा ने भाजपा की केंद्रीय समिति को 1,000 करोड़ रुपये दिए। उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 150-150 करोड़ रुपये दिए। उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को 100 करोड़ रुपये दिए और बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को 50-50 करोड़ रुपये दिए।”
इसके अलावा येदियुरप्पा ने गडकरी के पुत्र के विवाह के लिए 10 करोड़ रुपये दिए। डायरी की प्रविष्टियों के अनुसार, येदियुरप्पा ने 50 करोड़ रुपये अधिवक्ताओं को (मुकदमे की फीस के लिए भुगतान) दिए, लेकिन उनके नाम का उल्लेख नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि येदियुरप्पा ने कथित भुगतान का रिकॉर्ड कर्नाटक विधानसभा के विधायक की 2009 की डायरी में अपने हाथ से किया है। प्रविष्टियों की प्रतियां 2017 से आयकर विभाग के पास हैं।
बीजेपी नेताओं, न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं को किए गए भुगतान के संबंध में प्रविष्टियां 17 जनवरी 2009 की तारीख को पंक्तियों में लिखी गई हैं, जबकि भाजपा केंद्रीय समिति की प्रविष्टि 18 जनवरी 2009 की तारीख में पंक्तियों में लिखी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डायरी में प्रविष्टियां उक्त तिथियों को लिखी गई हैं या बाद में यह स्पष्ट नहीं है। बता दें कि येदियुरप्पा मई 2008 से लेकर जुलाई 2011 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे।