पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को एक ऐसा ट्वीट किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किरण बेदी द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला गुजराती गाने पर डांस करती हुईं दिख रही हैं। हालांकि, बेदी ने अपने ट्वीट में ऐसी गलती कर दी कि उन्हें सोशल मीडिया ट्रोल होना पड़ा। दरअसल, बेदी ने अपने ट्वीट में दावा किया कि ये बुजुर्ग महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन हैं, जो इस उम्र में भी नाचते हुए दिवाली का जश्न मना रही हैं। लेकिन कुछ देर बाद इस बात का खुलासा हुआ कि ये महिला पीएम मोदी की मां नहीं, बल्कि कोई और महिला है।
किरण बेदी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘दिवाली के मौके पर 97 वर्षीय इस महिला का जोश देखने लायक है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी हैं जो अपने घर पर दिवाली मना रही हैं।’
Spirit of Deepavali at tender age of 97. She's mother of @narendramodi (Hiraben Modi -1920) celebrating Diwali at her own home??@SadhguruJV pic.twitter.com/HBXAzNXomC
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) October 20, 2017
हालांकि, सोशल मीडिया पर खिचाई होने के कुछ घंटों बाद किरण बेदी ने दुबारा ट्वीट करते हुए सफाई पेश की। बेदी ने लिखा, ‘मुझे गलत पहचान बताई गई। लेकिन इस शक्तिशाली मां को मैं सलाम करती हूं। उम्मीद करती हूं कि मैं जब 96 साल की होऊंगी, तब मैं उनके जैसी हो पाऊंगी।’
Am informed it's mistaken identity @SadhguruJV. But salute to the mother with so much vigour. I hope i can be like her if/ when I am 96..! https://t.co/5llHN40tg8
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) October 20, 2017
हालांकि, जब तक किरण बेदी को अपनी गलती का एहसास हुआ, तब तक उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किरण बेदी को इस बात की जानकारी दी गई है कि उन्होंने जो वीडियो को ट्वीट किया है वह यूट्यूब पर 3 अक्टूबर को अपलोड किया गया था।
देखिए इस वीडियो पर लोगों ने कैसे की किरण बेदी की खिचाई:-
Such CHEAP tricks @thekiranbedi? Feel sorry for your chair Governor, why do you lie for PM's PR? The woman doesn't even look like Hiraben! pic.twitter.com/dNeKPNEJhU
— Gaurav Pandhi गौरव पांधी (@GauravPandhi) October 20, 2017
The video is not of PM's mom
Here is the original video. https://t.co/YOKWqGHNvO pic.twitter.com/O7hWmn70XF
— 71dejavu (@moinaksg) October 20, 2017