किरण बेदी से हुई बड़ी चूक, किसी और महिला को बता दिया PM मोदी की मां, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

0

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को एक ऐसा ट्वीट किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किरण बेदी द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला गुजराती गाने पर डांस करती हुईं दिख रही हैं। हालांकि, बेदी ने अपने ट्वीट में ऐसी गलती कर दी कि उन्हें सोशल मीडिया ट्रोल होना पड़ा। दरअसल, बेदी ने अपने ट्वीट में दावा किया कि ये बुजुर्ग महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन हैं, जो इस उम्र में भी नाचते हुए दिवाली का जश्न मना रही हैं। लेकिन कुछ देर बाद इस बात का खुलासा हुआ कि ये महिला पीएम मोदी की मां नहीं, बल्कि कोई और महिला है।

किरण बेदी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘दिवाली के मौके पर 97 वर्षीय इस महिला का जोश देखने लायक है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी हैं जो अपने घर पर दिवाली मना रही हैं।’

हालांकि, सोशल मीडिया पर खिचाई होने के कुछ घंटों बाद किरण बेदी ने दुबारा ट्वीट करते हुए सफाई पेश की। बेदी ने लिखा, ‘मुझे गलत पहचान बताई गई। लेकिन इस शक्तिशाली मां को मैं सलाम करती हूं। उम्मीद करती हूं कि मैं जब 96 साल की होऊंगी, तब मैं उनके जैसी हो पाऊंगी।’

हालांकि, जब तक किरण बेदी को अपनी गलती का एहसास हुआ, तब तक उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किरण बेदी को इस बात की जानकारी दी गई है कि उन्होंने जो वीडियो को ट्वीट किया है वह यूट्यूब पर 3 अक्टूबर को अपलोड किया गया था।

देखिए इस वीडियो पर लोगों ने कैसे की किरण बेदी की खिचाई:-

 

 

Previous articleवित्त मंत्री अरुण जेटली के मंत्रालय ने बनाया खुद अपना मजाक, ट्वीटर पर जमकर उड़ाई गई हंसी
Next articleBJP not happy with GST references in Tamil film Mersal, wants dialogues deleted