सोनी टीवी के फेमस कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” के स्टार कॉमेडियन व एक्टर कीकू शारदा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बिल की कॉपी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें एक कप कैप्युचिनो और चाय के लिए 78,650 राशि का भारी-भरकम बिल चुकाना पड़ा, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई शिकायत नहीं की।
दरअसल, कॉमेडियन कीकू शारदा का वह बिल इंडोनेशियाई रुपये में था और भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 400 रुपये है। शो में बंपर, पलक और बच्चा यादव जैसे अपने विभिन्न अवतारों के लिए मशहूर कीकू शारदा ने ट्विटर पर इस बिल की एक कॉपी साझा की है।
होटल के बिल की कॉपी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “1 कैप्युचिनो और 1 चाय के लिए मेरा 78,650 रुपये (इंडोनेशियाई) का बिल, लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं बाली, इंडोनेशिया में हूं और उनकी करेंसी में यह राशि भारतीय मुद्रा में 400/-रुपये बैठती है।” कीकू शारदा की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “कितने अमीर लोग हैं वहाँ के, 5 digits की चाय पीते है… और हम अब तक 5₹ में ही है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दो कप के 400 रुपए भी ज्यादा है, गुजरात मे 15 रुपये में जबरदस्त काठियावाड़ी चाय मिलती है, कभी तो आओ गुजरात मे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बड़े सस्ते में लपेट रहे हो कीकू शारदा जी, फूटपाथ में enjoy कर रहे हो का..”
My bill for 1 cappuccino and 1 tea is 78,650/- ,,,,,,, but I am not complaining ? as I am in Bali , Indonesia and this amount in their currency converts to ₹ 400/- in Indian currency #mehengaayee pic.twitter.com/rB6U6YgVnN
— kiku sharda (@kikusharda) September 3, 2019
कुछ इसी तरह का वाकया जुलाई 2019 में राहुल बोस के साथ भी हुआ था। जब वे चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे थे। होटल में दो केले मंगवाने पर उन्हें 442.50 रु. का बिल थमा दिया गया था। इसका एक वीडियो राहुल ने ट्विटर पर शेयर कर अपनी आपबीती भी सुनाई थी।
You have to see this to believe it. Who said fruit wasn’t harmful to your existence? Ask the wonderful folks at @JWMarriottChd #goingbananas #howtogetfitandgobroke #potassiumforkings pic.twitter.com/SNJvecHvZB
— Rahul Bose (@RahulBose1) July 22, 2019