केरल: लॉ की 21 वर्षीय छात्रा ने घरेलू शोषण की शिकायत के बाद की आत्महत्या; अपनी अंतिम इच्छा में पुलिस अधिकारी, पति और ससुराल वालों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग

0

केरल के कोच्चि में घरेलू प्रताड़ना की शिकायत के एक दिन बाद मंगलवार को लॉ की 21 वर्षीय छात्रा अपने घर के पास फांसी पर लटकी मिली। पीड़िता ने सोमवार को अलुवा पुलिस से संपर्क किया था और अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू शोषण की शिकायत की थी।

representational image

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने सुसाइड नोट में उसने उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिसने अपने पिता के साथ उसके पति के परिवार के साथ सुलह की बातचीत के लिए आने पर दुर्व्यवहार किया।

मीडिया में सुसाइड नोट के सामने आते ही सी.एल. सुधीर को थाना प्रभारी के पद से हटाकर एक वरिष्ठ अधिकारी को मामले की जांच करने को कहा गया है। यह दंपति पिछले कुछ हफ्तों से अलग रह रहा था।

अपने सुसाइड नोट में, उसने जिक्र किया कि उसकी अंतिम इच्छा पुलिस अधिकारी, उसके पति और उसके माता-पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleOnly Halal meat for first Test against New Zealand, no pork and beef: Report
Next articleBJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज हो FIR, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जुड़े मामले में कोर्ट का आदेश