दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल गुरूवार को दस दिनों की विपासना के बाद दिल्ली लौटने के फ़ौरन बाद ही चुनावी तैयारियों जुट गए हैं।
उन्होंने आते ही अगले वर्ष में होने वाले असेम्बली चुनाव की तैयारियों का ऐलान कर दिया है। अगले साल जिन राज्यों में चुनाव हैं उनमें पंजाब,गोवा और गुजरात में केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल ने खुद पंजाब चुनाव की ज़िम्मेदारियां सौंपी है, वहीँ गोवा चुनाव की ज़िम्मेदारी दिल्ली सरकार में स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन और उप मुख्यमंत्री सिसौदिया संभालेंगे।
वही दूसरी तरफ पर्यावरण मन्त्री कपिल मिश्रा और पार्टी प्रवक्ता आशुतोष को गुजरात की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
केजरीवाल ने ये आदेश दिया है की उनके साथी नेता सितम्बर के पहले हफ्ते से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दे और चुनाव होने तक कम से कम महीने के 15 दिन चुनावी राज्यों में ज़रूर गुज़ारें।