मोदी के विचार पूरी तरह नकारात्मक: केजरीवाल

1

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप सरकार की ओर से लिए गए ‘गैरकानूनी’ निर्णयों पर उप राज्यपाल नजीब जंग के बयान को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मोदीजी के विचार पूरी तरह नकारात्मक हैं। वह खुद कुछ अच्छा नहीं कर सकते और दूसरों को भी नहीं करने देंगे। वह हर चीज को पलट देते हैं।’’

एक कार्यक्रम में जंग ने आज कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के हालिया आदेश से पहले आप सरकार की ओर से ‘गैरकानूनी फैसले’ किए गए।

जंग ने केजरीवाल के उस दावे को भी खारिज किया कि वह और प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली सरकार के कदमों को रोक रहे हैं।

Previous articleFormer singer Abhijeet blocks Janta Ka Reporter, pleads to Subramanian Swamy for help
Next articleसिंधु की ब्रांड वैल्यू बढ़ी, जल्द ही पहले प्रायोजक की घोषणा करेगी