“झूठा है केजरीवाल”: कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू का दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला, कहा ‘ये पंजाब में नहीं चलेगा ‘

0

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर ताज़ा हमले में आम आदमी के नेता को झूठा बताया है।

नवजोत सिंह सिद्धू

सिद्धू ने कहा, “झूठा है केजरीवाल, वह अमीर लोगों पर टैक्स लगाता है और उस पैसे से झुग्गी झोंपड़ी में रहने वालों को मुफ्त बिजली मुहैया कराता है। आप (केजरीवाल) कब तक लोगों को यह “लॉलीपॉप” देते रहेंगे? यह पंजाब में नहीं चलेगा।”

सिद्धू ने पिछले दिनों सिद्धू ने केजरीवाल के आधिकारिक आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा था कि शिक्षकों के साथ ‘आप’ सरकार द्वारा ‘बंधुआ मजदूरों’ के रूप में व्यवहार किया जा रहा है।

केजरीवाल को उनके 2015 के चुनावी वादों के बारे में याद दिलाते हुए सिद्धू ने कहा, “अपने 2015 के घोषणापत्र में आपने दिल्ली में 8 लाख नई नौकरियों और 20 नए कॉलेजों का वादा किया था, नौकरियां और कॉलेज कहां हैं? आपने दिल्ली में सिर्फ 440 नौकरियां दी हैं। आपकी असफल गारंटियों के विपरीत, पिछले 5 वर्षों में दिल्ली की बेरोजगारी दर लगभग 5 गुना बढ़ गई है !!”

अगले साल पंजाब में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं और केजरीवाल की पार्टी ने कांग्रेस को सत्ता से बहार करने के लिए पूरी ज़ोर लगा दी है। 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 20 सीटों से संतोष करना पड़ा था। 2019 के लोक सभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी की संख्या चार सांसदों से घाट कर सिर्फ एक रह गयी थी।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों में 27% ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाई
Next articleउत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में 10वीं कक्षा की 17 लड़कियों को नशीली पदार्थ देकर प्रिंसिपल योगेश ने किया यौन शोषण