उड़ी हमले पीड़ितों के लिए केजरीवाल ने पीएम मोदी से की 1 करोड़ रूपए के मुआवजे की मांग

0

उरी आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ केंद्र की ‘‘निष्क्रियता’’ की आलोचना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  प्रधानमंत्री से शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए एक…एक करोड़ रूपये के मुआवजे की घोषणा करने की अपील की।

भाषा की खबर के अनुसार, दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली सरकार द्वारा भगत सिंह की 110वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आप नेता ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि युद्ध हो क्योंकि यह कोई समाधान नहीं है।केजरीवाल ने कहा, ‘‘उरी हमले को लेकर समूचे देश में गुस्सा और निराशा है। हमारा शत्रु पड़ोसी हम पर हमला करता है यह सब को पता है। लेकिन, क्या हम इतने कमजोर हैं कि ऐसे हर हमले के बाद हम चुप्पी बरतते रहें?’

उन्हें :पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऐसे 100 अन्य तरीके हैं। यह चुप्पी मुझे दर्द देती है और अगर हम कुछ नहीं करते हैं तो यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ विश्वासघात होगा।’ इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और श्रम मंत्री गोपाल राय भी मौजूद थे।

Previous articleUS: Two Indians charged with visa fraud in New Jersey
Next articleWhen Indian origin lawyer, Nathan DeSai, with Swastika symbol shot nine people in US