केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘नोट नही पीएम बदलों’

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार को नोट बंदी पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा नोटबंदी एक घोटाला है, नोटबंदी से पीटीएम के कारोबार में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है, मोदी जी ने पेटीएम के लिए विज्ञापन किया, मोदी जी बताएं उनमें और पेटीएम में क्या सम्बन्ध है।

दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, नोट नहीं पीएम बदलो

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद अखबारों में पेटीएम का विज्ञापन छपा था। इस विज्ञापन में पीएम मोदी की तस्वीर भी थी विज्ञापन में लिखा था प्रधानमंत्री द्वारा आजादी के बाद से अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाने के लिए बधाई।

 

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था और कहा कि ‘जो खुद भ्रष्ट है वह भ्रष्टाचार मिटाने की बात कर देश की जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा था कि ऐसा स्वतंत्र भारत में पहली बार हो रहा है कि जब एक प्रधानमंत्री का नाम काले धन वालों की सूची में आ रहा हैं।

Previous articleDemonetisation: 10 opposition parties get together to take on government
Next articleAAP to march to Parliament on Tuesday to protest over demonetisation