कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच अक्सर ट्विटर वाक युध्द होता रहता है केजरीवाल को अमरिंदर लगातार चुनौती देते रहते हैं।
अमरिंदर सिह ने कहा है कि केजरीवाल में हिम्मत है तो वो लांबी से चुनाव लड़ें जहां से अमरिंदर सिंह खुद और प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ रहें हैं।
कैप्टन लम्बी से बड़े बादल जी को जिताने के लिए लड़ रहे। पंजाबी जानना चाहते हैं-बादलों से आपकी क्या डील हुई, पंजाब की पीठ में क्यों छुरा घोंपा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 17, 2017
केजरीवाल ने अमरिंदर सिंह से पूछा, कैप्टन लांबी से बादल जी को जिताने के लिए लड़ रहे है, पंजाबी जानना चाहते हैं बादलों से आपकी क्या डील हुई है, पंजाब के पीठ में क्यों छुरा खोंपा?
My friend, पंजाब ही नहीं पूरा देश जानना चाहता है – when & where will you get yourself treated @ArvindKejriwal ? Please. https://t.co/QzQqwtdPvM
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 17, 2017
इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, पंजाब नहीं पूरा देश जानना चाहता है कब और कहा आपको ट्रीट किया जाएगा।
सुखबीर जी, आप ने ही तो कहा था कैप्टेन को लम्बी से खड़ा होने के लिए, आपके पापा की मदद करने के लिए। https://t.co/tLHaePV3Ft
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 17, 2017
सुखबीर सिंह बादल द्वारा अमरिंदर सिंह को लांबी से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करने वाले ट्वीट का जवाब देते हुए जाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बाद व सीएम प्रकाश सिंह बादल पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि सुखबीर जी, आप ने ही तो कहा था कैप्टेन को लांबी से खड़ा होने के लिए आपके पापा की मदद करने के लिए।