केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल की अनदेखी से भारतीय झंडे का हुआ अपमान, मीटिंग में झंडा लगा था उल्टा

0

हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने झंडे की तस्वीर वाले पायदान बेचे जाने पर अमेज़न को कड़ी फटकार लगाई थी। लेकिन अब मोदी सरकार के ही मंत्री पीयुष गोयल ने कर दी एक बड़ी लापरवाही। दरअसल पिछले हफ्ते पीयुष गोयल अबु धाबी के उर्जा मंत्री से मुलाकात करने गए थे। इस मीटिंग की एक फोटो ट्विटर पर आई है।

इस मुलाकात में भारत का झंड़ा उल्टा लगा था। जिसपर पीयुष गोयल ने ध्यान ही नहीं दिया और इसी के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाए। मीटिंग की फोटोज सऊदी की प्रेस एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट की थीं।

Photo courtesy: indian express

आपको बता दें कि 2015 में पीएम मोदी के सामने भी तिरंगा उल्टा लगा हुआ था, लेकिन उन्हें पता नहीं लगा था। उस वक्त मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे से हाथ मिलाते हुए उल्टे तिंरगे के सामने फोटो भी खिंचवाए थे।

जनसत्ता की खबर के अनुसार, मीटिंग के बाद गोयल ने भी ट्वीट किया था। गोयल ने लिखा था कि उन्होंने अबू धाबी के उर्जी मंत्री खालिद अल फलीह से मुलाकात की। उन्होंने यह भी कहा था कि मुलाकात से द्विपक्षीय रिश्तों को अधिक मजबूती मिलेगी।

Previous articleकेजरीवाल का सुखबीर सिंह बादल पर निशाना, कहा पापा की मदद के लिए खड़े है कैप्टेन लांबी से
Next article14 year old boy from Gujarat designs drone to trace land mines