वहीं, 26 मई को मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के पर बीजेपी के कई वरिष्ठ मंत्री न्यूज 24 के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कश्मीर के ताजा हालात पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हुए, उन्होंने कश्मीर से जुड़े सभी सवालों को बेबाकी से जवाब दिया।
इस दौरान ‘जनता का रिपोर्टर’ के प्रधान संपादक और वरिष्ठ पत्रकार रिफत जावेद ने जितेंद्र सिंह से कड़े सवाल पूछे। रिफत ने सवाल किया कि 2014 से पहले आपके नेताओं ने कई बड़े दावे किए थे, जिसमें कहा गया था कि हम आएंगे तो एक सैनिक के बदले 10 पाकिस्तानी सैनिकों का सिर लाएंगे। लेकिन आज कश्मीर जल रहा है।रिफत ने सवाल किया कि जब श्रीनगर में उपचुनाव होता है तो केवल 6 प्रतिशत वोटर वहां मतदान करने आते हैं। अनंतनाग में चुनाव आयोग मांग करता है कि हमें 74 हजार फौजियों की आवश्यकता है, चुनाव संपन्न कराने के लिए। लेकिन सरकार द्वारा सुरक्षाकर्मी उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण चुनाव रद्द करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आप ये भी बहाना नहीं बना सकते कि वहां पर आपकी सरकार नहीं है।
कश्मीर में हाल मे भारतीय सेना के 22 वर्षीय लेफ्टिनेंट उमर फयाज की आतंकियों द्वारा हत्या का मुद्दा उठाते हुए जावेद ने सवाल किया कि कश्मीर में हमारा 22 साल का फौजी शहीद हो जाता है, उसका अपहरण करके बुरी तरह से मारा जाता है, वो अपने ही राज्य में सुरक्षित नहीं है।
इस सवाल के जवाब में जितेंद्र सिंह ने कहा कि निश्चय ही इस पर जवाबी कारवाई होगी और आप देखते जाइए, बिल्कुल होगी। केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि आपको ये किसने बता दिया कि कार्रवाई नहीं होगी, कार्रवाई जरूर होगी।
सिंह ने पूराने दिनों को याद दिलाते हुए कहा कि एक ऐसा भी एक दौर गुजरा है, जहां चुनाव की कोई बात नहीं करता था। लेकिन केवल इतना ही न्यायसंगत नहीं है, आपकी चिंता वाजिब है। मैं आपकी बात का सम्मान करता हूं। हमारा दायित्व है इसे करना और हम इसे समझते है। सवाल करना आपका हक है और आप इसलिए शिकायत कर रहे है क्योंकि आपको इसकी चिंता है।
(देखिए वीडियो)