बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान के यहां हमेशा गणपति पूजा का आयोजन किया जाता है और इस साल गणेश चतुर्थी पर भी सलमान के घर की गणपति पूजा का खास आकर्षण रहा। क्योंकि, इस पूजा में घर के लोगों के अलावा कई सिलेब्रिटी भी शामिल हुए। यहां हुई पूजा-अर्जना में सलमान खान की ‘भारत’ में काम कर रहीं अभिनेत्री कटरीना कैफ ने पूरे जोर-शोर से हिस्सा लिया। लेकिन गणपति बप्पा की आरती करते हुए कैटरीना से एक ऐसी गलती हो गई की वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं।
इस पूजा-अर्जना में शामिल सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कैटरीना कैफ के आरती का वीडियो शेयर किया। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही उन्हें यह वीडियो हटाने के लिए मजबूर होना। क्योंकि, उनका यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया कि कटरीना कैफ गलत तरीके से आरती कर रहीं है और ऐसे में आरती करने के तरीके को लेकर कटरीना कैफ ट्रोल हो गईं।
कटरीना कैफ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैटरीना आरती के दौरान अपना हाथ दाईं ओर न घुमाकर बाईं ओर घुमाती हैं और गणेश की आरती करती हैं। कटरीना अपने आरती किए जाने के तरीके को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं है।
एक यूजर ने लिखा, कटरीना ने गलत तरीके से आरती की है। कोई तो उन्हें सही तरीका बताओ। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि कटरीना द्वारा गलत ढंग से आरती करने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती है। बता दें कि सलमान के अलावा शिल्पा शेट्टी, तुषार कपूर, नाना पाटेकर, गोविंदा और सोनू सूद जैसे कई कलाकारों ने इस साल अपने यहां गणपति स्थापित किए हैं।
गणपति बप्पा की उलटी आरती उतार कर ट्रोल हुईं अभिनेत्री कैटरीना कैफ
गणपति बप्पा की उलटी आरती उतार कर ट्रोल हुईं अभिनेत्री कैटरीना कैफ
Posted by जनता का रिपोर्टर on Friday, September 14, 2018