बीफ खाने की अफवाह पर कश्मीरी छात्रों की राजस्थान में हुई पिटाई

0

राजस्थान के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में चार कश्मीरी छात्रों को उनके हॉस्टल के कमरों में कथित तौर पर बीफ पकाने के आरोप में पीटा गया।

NDTV के खबर के अनुसार यह घटना सोमवार कोमेवाड़ यूनिवर्सिटी जो चित्तौड़गढ़ में है, घटित हुई थी।

पुलिस को बुला कर उन चार छात्रों को पीटने से बचाया गया। कुछ हिन्दुत्ववादी तत्व भी कैंपस के अंदर आ कर नारे लगाने लगे।

चित्तौड़गढ़ के एसपी, प्रसन्ना खमेसरा का कहना है कि गलतफहमियों की वजह से ऐसी घटना हो गई और कुछ भी नुकसान होने से पहले हालात पर काबू पा लिया गया था ।

खमेसरा ने कहा, ” कुछ बदमाश तत्वों द्वारा फैलाया गया झूठ था कि वह छात्र प्रतिबंधित मांस पका रहे हैं। वैसे वह बीफ नहीं था लेकिन हमने पुष्टि करने के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।”

छात्रों का कहना है कि उन्हें बहुत धमकियाँमिल रही हैं और उन्हें आगे अपनी जान का खतरा है।

उन्होंने बताया की किसी तरह से वह खुद को कमरे में बंद करने में कामयाब रहे जिसकी वजह से भीड़ उन्हें नुक्सान नहीं पंहुचा पायी।

Previous articleBREAKING: We’re sorry we didn’t report earlier, Shaktiman the horse is doing fine
Next articleआसाराम के इशारे पर किया गवाहों का क़त्ल- आरोपी