अहमदाबाद पुलिस की हिरासत में आसाराम बापू और उनके बेटे नारायण साईं के ऊपर चल रहे रेप केस के गवाहों को कथित तौर पर जान से मारने वाले शूटर ने बयान दिया है कि यह सब कुछ आसाराम के इशारे पर हुआ है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार कार्तिक हलदार जिसे छत्तीसगढ़ से पुलिस ने हिरासत में लिया था उसने अपने ताज़ा बयान में आसाराम का नाम लिया है।
शूटर के बयान से साफ़ पता चलता है कि खुद को बाबा कहने वाले आसाराम ने ही गवाहों के खून करवाये हैं।
मंगलवार को कोर्ट में पेशी हो जाने के बाद हलदार को 4 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है।
हलदार से पूछताछ करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ महीने पहले आसाराम से हलदार सहित कुछ लोग जोधपुर जेल मिलने आये थे।
उनके नाम रिकॉर्ड लिस्ट में भी है जिससे गवाहों के मर्डर में आसाराम के हाथ होने की बात की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता।