कश्मीरी पंडितो ने भाजपा पर अपने सपनों को सच करने के लिए कश्मीरी पंडितों को ‘बलि का बकरा’ बनाने का आरोप लगाया है। यह आरोप लगाते हुये कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने आज कहा कि पार्टी समुदाय को इसलिए ‘सजा’ दे रही है क्योंकि इसका रिश्ता जवाहर लाल नेहरू तक जाता है।
सिटीजन फॉर पीस एंड हॉरमोनी (सीएफपीएच) के अध्यक्ष किंग भारती ने कहा, ‘‘भाजपा कश्मीरी पंडितों को जवाहर लाल नेहरू की वंशावली से होने की सजा दे रही है और कश्मीर की जमीनी हकीकत को समझे बिना कथित कश्मीर सपने को पूरा करने के लिए उनका इस्तेमाल बलि का बकरे के रूप में कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को लेकर भाजपा का रवैया यह दर्शाता है कि पार्टी निर्दोष कश्मीरी पंडितों को साफ तौर पर नेहरू द्वारा किये गये ‘भूलों’ की सजा देना चाहती है क्योंकि वह कश्मीरी पंडित थे।