दिल्ली: कश्मीरी युवती ने मकान मालकिन पर लगाया मारपीट का आरोप, बोलीं- मुझे और मेरे दोस्तों को ‘आतंकवादी’ कहा

0

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में रहने वाली एक कश्मीरी युवती ने ट्विटर के जरिए शिकायत की है कि उसकी मकान मालकिन ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की है। उसने कश्मीरी होने के कारण मकान मालकिन द्वारा निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने साथ हुए कथित बुरे बर्ताव की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से दी है।

फोटो: @noorbhat1998

पीड़िता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें मारपीट के कारण लगी चोटों को दिखाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि मकान मालकिन ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उस पर भी गौर किया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि उसे बुधवार को अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में रात 8.40 बजे ताला तोड़कर घर में चोरी होने की पीसीआर कॉल आई। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि पूर्वी कैलाश में मकान की चौथी मंजिल पर जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर जिले के राजबाग की निवासी नूर भट्ट और उसकी बहन किराए के कमरे में रहती हैं। यह कॉल मकान मालकिन तरुणा मखीजा ने की थी।

नूर ने अपने ट्वीट में कहा, मेरी मकान मालकिन एक आदमी के साथ मेरे घर में आई, जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा था। उन्होंने मुझे और मेरे दोस्तों को आतंकवादी कहना शुरू किया, क्योंकि हम कश्मीर से हैं। हमें पीटा और हमारे पैसे छीन लिए।

डीसीपी साउथ ईस्ट आर.पी.मीणा ने कहा, यह भी पता चला है कि किराए और बिजली का बिल न देने के कारण पहले भी झगड़ा हुआ था। बीएसईएस द्वारा बिजली भी काट दी गई थी। तरुणा मखीजा ने कहा, ये लड़कियां इस साल जून में हमारे घर में रहने आईं और फिर किराया देने में देरी करने लगीं। उन्होंने बीएसईएस के कर्मचारियों को भी परेशान किया। हमने पुलिस में शिकायत की है।

वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना को संज्ञान में लिया है और कश्मीरी महिला को मदद का भरोसा दिया है। मालीवाल का कहना है कि ‘यह शर्मनाक एवं हैरान करने वालाी घटना है।’ वहीं, एक ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में एक कश्मीरी लड़की पर मकान मालिकों द्वारा मारपीट और बदतमीज़ी की घटना सामने आई है। हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं, मामले में FIR हो और जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाई हो।”

Previous articleहाथरस कांडः जिला अस्पताल के अहम CCTV फुटेज गायब, अधिकारी बोले- “पुराने फुटेज को हर 7 दिन में डिलीट कर दिया जाता है”
Next articleKL Rahul, Chris Gayle show Kings XI Punjab are no chokers; beat Royal Challengers Bangalore by 8 wickets