अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर छेड़ा कश्मीर मध्यस्थता का राग, भारत ने किया साफ, कहा- बात सिर्फ पाकिस्तान से होगी

0

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर की मध्यस्थता को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि कश्मीर विवाद को सुलझाना भारत और पाकिस्तान पर निर्भर करता है, लेकिन अगर दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश इस दशकों पुराने मुद्दे को सुलझाने में उनकी मदद चाहेंगे तो वह इसके लिए तैयार हैं। ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पिछले हफ्ते हुई बैठक का हवाला दे रहे थे जिसमें उन्होंने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मदद की पेशकश की थी।

@DrSJaishankar

भारत ने इस पेशकश को खारिज कर दिया था, जबकि पाकिस्तान ने ट्रंप के बयान का स्वागत किया था। वहीं, भारत ने एक बार फिर अमेरिका के सामने कश्मीर के मुद्दे पर अपना रुख साफ कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार (2 अगस्त) को ट्वीट कर कहा, ”मैंने आज सुबह अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पियो को स्पष्ट तरीके से बता दिया कि कश्मीर पर किसी भी तरह की बातचीत द्विपक्षीय रूप से पाकिस्तान के साथ ही होगी।”

कश्मीर पर मध्यस्थता की उनकी पेशकश को भारत की ओर से खारिज किए जाने पर पूछे गए एक सवाल पर ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह (मध्यस्थता की पेशकश स्वीकार करना) पूरी तरह प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) पर निर्भर करता है।’’ ट्रंप से जब भारत द्वारा मध्यस्थता की पेशकश खारिज किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस संबंध में जानने के लहजे में सवाल किया, ‘‘उन्होंने पेशकश स्वीकार की या नहीं?’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरे विचार में वे बेहतरीन लोग हैं- मेरा मतलब खान और मोदी से है। मुझे लगता है कि दोनों के बीच इस पर अच्छे से बातचीत हो सकती है लेकिन अगर वे चाहते हैं कि उनकी मदद के लिए कोई हस्तक्षेप करे.. और मैंने पाकिस्तान से भी इस बारे में बात की और भारत से भी।’’

उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि कश्मीर मुद्दा लंबे समय से चल रहा है। ट्रंप से उन्होंने जब पूछा कि ‘‘वह कैसे कश्मीर मुद्दा सुलझाना चाहते हैं’’ तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे चाहेंगे तो, मैं निश्चित तौर पर हस्तक्षेप करुंगा।’’ ट्रंप ने पिछले हफ्ते अपने ओवल ऑफिस में खान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारत को यह कह कर चौंका दिया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर उनसे मध्यस्थता की मांग की थी।

 

 

 

Previous articleVIDEO: न्यूज़ 24 के मुस्लिम एंकर सउद मोहम्मद ख़ालिद को देखकर ‘हम हिंदू’ के फाउंडर ने ढक लीं अपनी आंखें, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
Next articleVIDEO: उन्नाव रेप पीड़िता का हवाला देकर पुलिस अधिकारी से कड़े सवाल पूछने वाली छात्रा के परिजन खौफ में, डर के चलते बेटी को स्कूल भेजना किया बंद