VIDEO: न्यूज़ 24 के मुस्लिम एंकर सउद मोहम्मद ख़ालिद को देखकर ‘हम हिंदू’ के फाउंडर ने ढक लीं अपनी आंखें, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

0

पिछले कुछ सालों में देश के अलग-अलग राज्यों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब एक धर्म विशेष के खिलाफ नफरत फैलाई गई और उसके बचाव में सैकड़ों लोग कूद पड़े। अभी हाल ही ऑनलाइन फूड (खाना) वेबसाइट जोमैटो पर पंडित अमित शुक्ल नाम के एक ग्राहक ने खाना ऑर्डर किया और जब उन्हें मैसेज के जरिए पता चला कि एक मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय उनका खाना लेकर आ रहा है तो उन्होंने जोमैटो से डिलीवरी ब्वॉय बदलने को कहा। जोमैटो ने जब इससे इनकार कर दिया तो अमित शुक्ला ने खाने का ऑर्डर ही रद्द कर दिया। 

खास बात यह है कि अमित शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ बड़े नेता भी फॉलो करते थे। अमित शुक्ला को ट्विटर पर अच्छा-खासा समर्थन मिला था। ऐसा नहीं है कि हिंदू-मुसलमान के नाम पर धार्मिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा या धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वाला यह मामला पहली बार सामने आया है। इन दिनों देश में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच नफरत कितनी बढ़ती जा रही है इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है, जहां एक कट्टर हिंदू नेता ने एक चैनल पर न्यूज पढ़कर एंकर को इसलिए देखने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह मुस्लिम था।

सोशल मीडिया पर गुरुवार रात से ही हिंदी समाचार चैनल न्यूज 24 का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में न्यूज 24 के स्टूडियो में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे ‘हम हिंदू’ के फाउंडर पंडित अजय गौतम ने चैनल के एंकर सउद मोहम्मद ख़ालिद को देखकर अपने हाथों से अपनी आंखों को ढक लिया, क्योंकि वह एक मुस्लिम एंकर हैं।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग उन्होंने खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। कुछ लोग चैनल पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अजय गौतम के इस शर्मनाक हरकत के बाद भी उन्हें स्टूडियो में क्यों बैठने दिया गया? हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद चैनल ने ऐलान कर दिया है कि वह आगे से कभी भी किसी कार्यक्रम में अजय गौतम को आमंत्रित नहीं करेगा।

वायरल वीडियो में चैनल के वरिष्ठ एंकर संदीप चौधरी अपने शो को समाप्त करते हुए कहते हैं, “अब हमारी एक और खास पेशकश देखिए… हमारे सहयोगी खालिद के साथ। खालिद… अजय गौतम तुम्हें देखेंगे नहीं, तुम खालिद हो तो ये अपनी आंखों पर पट्टी लगा लेंगे, क्योंकि खालिद न्यूज कास्ट कर रहा है। पर आप (खालिद) करिए… इनकी चिंता मत कीजिए।”

वीडियो वायरल होने के बाद न्यूज 24 की मालिक और एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद ने ट्वीट कर अजय गौतम की निंदा की हैं। अनुराधा प्रसाद ने कहा कि अजय गौतम के अनुचित और निंदनीय व्यवहार से सदमे में हूं। पत्रकारिता की नैतिकता ऐसी भद्दी आवाज़ों और इशारों को मंच देने की अनुमति नहीं देती है। उन्होंने कहा कि न्यूज 24 ने अजय गौतम को अपने स्टूडियो में आगे से आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है।

देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:

Previous articleउत्तर प्रदेश: युवक ने चाकू की जगह पिस्टल से फायरिंग करके काटा बर्थडे केक, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवकों की तलाश में जुटी
Next articleअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर छेड़ा कश्मीर मध्यस्थता का राग, भारत ने किया साफ, कहा- बात सिर्फ पाकिस्तान से होगी