बैंक से लिया गया कर्ज न चुकाने के आरोप में कार्वी समूह का प्रोमोटर गिरफ्तार

0

घोटाले से घिरे कार्वी समूह के प्रोमोटर्स में से एक को बैंक से लिया गया कर्ज न चुकाने के आरोपों पर गुरुवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त पुलिस आयुक्त (जासूसी विभाग) अविनाश मोहंती ने कहा कि सी. पार्थसारथी को 2019 में इंडसइंड बैंक से लिए गए कर्ज को न चुकाने और निधि को किसी दूसरे बैंक को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने भी कार्वी समूह के खिलाफ इसी तरह की शिकायत दर्ज करवाई थी।

अधिकारी ने बताया कि बैंकों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पार्थसारथी के कार्वी समूह ने गैरकानूनी तरीके से अपने ग्राहकों के शेयर गिरवी रखे और कर्ज लिया। कर्ज राशि को दूसरी कंपनियों को दिया गया और कर्ज का भुगतान नहीं किया।

एचडीएफसी बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कार्वी ने कुल मिलाकर 350 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जबकि इंडसइंड बैंक से 237 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

नवंबर 2020 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग को डिफॉल्टर घोषित किया और उसकी सदस्यता भी रद्द कर दी। इससे पहले नेशनल स्टॉफ एक्सचेंज ने भी ऐसी ही कार्रवाई की।

Previous articleVIDEO: BJP नेता बोले- सस्ता पेट्रोल-डीजल चाहिए तो अफगानिस्तान चले जाओ, वहां 50 रुपये में है
Next articleगुजरात हाई कोर्ट ने धर्मांतरण विरोधी नए कानून की अंतरधार्मिक विवाह संबंधी कुछ धाराओं पर लगाई रोक