कार्तिक आर्यन की दीवानी हुई यह लड़की, सबके सामने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, अभिनेता ने शेयर किया वीडियो

0

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड की बदौलत बहुत ही कम वक्त में अपना एक बहुत बड़ा फैन-बेस बना लिया है। कार्तिक आर्यन की इस समय अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और इसमें अधिकतर महिलाएं भी शामिल हैं। कार्तिक का पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महिला प्रशंसक उनके गाल खींचती हुई दिखाई दे रही हैं। इस बीच, उनका फिर से एक वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी एक फैन घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज करती हुई दिख रही है।

कार्तिक आर्यन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि लड़की ने 15 दिनों के लिए कॉलेज बंक किया और अभिनेता कार्तिक आर्यन के घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार करने लगी। हाल ही में जब उसे अभिनेता से मिलने का मौका मिला तो उसने समय गंवाए बिना उन्हें प्रपोज कर दिया। वीडियो में कार्तिक को लड़की से यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आप ठीक हो? ऐसा मत करो!” इसके बाद प्रशंसक ने कार्तिक से सेल्फी के लिए पूछा और अभिनेता ने उसकी इच्छा को पूरा किया।

इस वीडियो को कार्तिक आर्यन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। फैंस को कार्तिक आर्यन का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। उनके इस वीडियो पर फैंस भी खूब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

काम की बात करे तो कार्तिक की हाल ही में आई फिल्म ‘लुका छुपी’ ने 100 करोड़ के मार्क को छू लिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन अब ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी। इसके अलावा वह इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बन रही ‘लव आज कल’ के सीक्वल में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट सारा अली खान दिखाई देंगी। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleBJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- हम सही आर्थिक नीतियां नहीं अपना रहे हैं
Next articleउत्तर प्रदेश: ट्रैफिक उल्लंघन ने सपा विधायक नाहिद हसन को बनाया भगोड़ा, गिरफ्तारी नहीं हुई तो 20 अक्टूबर के बाद कुर्क होगी संपत्ति