अभिनेता कार्तिक आर्यन और फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों इम्तियाज अली की आगामी फिल्म ‘लव आजकल 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में बॉलीवुड की ये चर्चित जोड़ी उत्तर प्रदेश का राजधानी लखनऊ में डिनर पर गए थे। रेस्तरां से बाहर आते वक्त सारा और कार्तिक को फैंस की भीड़ ने घेर लिया। जिस कारण सारा भीड़ के बीच में फंस गई और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे बाहर निकलें। तभी कार्तिक ने अपनी दोनों बाजुओं से सारा को प्रटेक्शन दिया और उन्हें धक्का-मुक्की से बचाया।
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सारा और कार्तिक के इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उनके इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
.@TheAaryanKartik and #SaraAliKhan were surrounded by a sea of fans on their outing in Lucknow last night. pic.twitter.com/KOVBIBQrJV
— Filmfare (@filmfare) July 24, 2019
ख़बरों के मुताबिक, कार्तिक और सारा इन दिनों लखनऊ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। बता दें कि, इससे पहले भी कई मौकों पर ये दोनों साथ नजर आए हैं। कुछ समय पहले शिमला में शूटिंग के दौरान भी ये दोनों घूमते नजर आए थे, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
https://twitter.com/KartikAaryanFC_/status/1102949710556528642?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1102949710556528642&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D235164%26action%3Dedit
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लुका छुप्पी’ कुछ दिनों पहले बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहें है। फिल्म में कृति सेनन ने भी अहम किरदार निभाया है। वहीं सारा की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शानदार शुरुआत की है। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘सिंबा’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन किया था।