मशहूर रंगकर्मी एस रघुनंदन ने संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड लेने से किया इनकार, मॉब लिंचिंग और धर्म के नाम पर होने वाली ‘हिंसक’ घटनाओं के विरोध में लिया फैसला

0

कर्नाटक के मशहूर रंगकर्मी और थिएटर डायरेक्टर एस रघुनंदन ने गुरुवार (18 जुलाई) को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार स्वीकार करने से इनकार कर दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह पुरस्कार उन्होंने मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीटकर हत्या) और भगवान तथा धर्म के नाम पर होने वाली ‘हिंसक’ घटनाओं के विरोध में और सामाजिक कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने के प्रयास के खिलाफ अस्वीकार किया है। बता दें कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से गोरक्षा के नाम पर देश के कई हिस्सों में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाए जाने की घटना सामने आई है।

थिएटर डायरेक्टर और प्रख्यात रंगकर्मी एस रघुनंदन।

एक बयान में रघुनंदन ने कहा कि जब ईमानदार लोगों के खिलाफ ‘अन्याय’ किया जा रहा है तो वह ऐसे में पुरस्कार स्वीकार नहीं कर सकते हैं। पुरस्कार की घोषणा होने के दो दिन बाद उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी अंतरात्मा, मेरे अंतर्यामी मुझे अनुमति नहीं देते हैं।’’ उन्होंने पुरस्कार लेने से इनकार करने के लिए माफी मांगते हुए कहा कि एक कवि और नाटक लेखक होने के नाते वह पुरस्कार स्वीकार नहीं कर सकते हैं, क्योंकि देश में अच्छे लोगों के साथ देश के नाम पर अन्याय हो रहा है।

हालांकि, उन्होंने इस पुरस्कार के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि संगीत नाटक अकादमी एक स्वायत्त संस्था है और रहेगी। यह पूरी तरह से लंबे समय से स्वायत्तता के अपने सिद्धांतों को बचाए हुए है। कलाकार ने कहा, ‘‘आज भगवान और धर्म के नाम पर लोगों की पीट-पीटकर हत्या की जा रही है और हिंसा हो रही है। यहां तक कि कौन क्या खाता है, इसको लेकर भी ऐसा हो रहा है। सत्ता प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर हत्या और हिंसा के लिए जिम्मेदार है।’’

रघुनंदन ने ऐसी व्यवस्था बनाए जाने के प्रयास पर भी अपनी चिंता व्यक्ति की ‘जो उच्च शिक्षा से लेकर स्कूल और कॉलेजों में हर जगह विद्यार्थियों को घृणा और अतार्किकता का पाठ पढ़ाती है।’ कलाकार ने कहा कि भारतीय होने और वसुधैव कुटुम्बकम की पूरी भावना को ही तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है और उसे समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके जैसे करोड़ो लोग इस पर दुखी ही हो सकते हैं। रघुनंदना ने आरोप लगाया कि सामाजिक कार्यकर्ताओं और विवेकशील बुद्धिजीवी लोगों की आवाज को दबाकर देश के शासकों ने गरीब और शक्तिहीन लोगों को चुप कराने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति हमेशा से रही है चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो या कोई भी सत्ता में हो। कलाकार ने इन बुद्धिजीवियों को असली देशभक्त बताते हुए कहा कि यही वे लोग हैं जो मूल्यों की रक्षा के लिए सही रास्ते पर चल रहे हैँ। उन्होंने कहा, ‘‘यह विरोध नहीं है, यह निराशा से आया है और पुरस्कार स्वीकार नहीं करने की लाचारी से। मैं अकादमी का सम्मान करता हूं और उन सभी का जिन्होंने अभी और पहले पुरस्कार स्वीकार किया है। अकादमी के सदस्यों का शुक्रिया अदा करता हूं और उनसे माफी मांगता हूं।”

गौरतलब है कि केंद्र में भगवा पार्टी की सरकार बनने के बाद झूठी अफवाहों के चलते भीड़ ने मुस्लिम समुदाय के कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। हाल ही में झारखंड के सरायकेला खरसावां में तबरेज अंसारी नाम के एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की एक वीडियो के मुताबिक, कुछ लोग तबरेज से जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ के नारे लगवा रहे हैं। यह खबर भारत सहित पूरे विश्व भर में सुर्खियों में रहा। (इनपुट- भाषा के साथ)

Previous articleबिहार में मॉब लिंचिंग: पशु चोरी के शक में भीड़ ने तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Next articleIndia can’t be the refugee capital of the world: Centre tells Supreme Court on NRC controversy