कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। राज्य में सत्ताधारी भाजपा को नगर निकाय चुनावों में करारी हार मिली है। जिन 10 स्थानीय नगर निकायों के लिए चुनाव हुए थे, उनमें से 7 पर कांग्रेस को जीत मिली है। भाजपा को सिर्फ एक जगह जीत मिली है। निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद कर्नाटक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जनता को धन्यवाद दिया है। इस जीत के बाद कर्नाटक कांग्रेस में खुशी का माहौल है।
कांग्रेस की इस जीत पर डीके शिवकुमार ने ट्वीट करते हुए कहा, “10 शहरी निकायों में हुए चुनाव में 7 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। बीजेपी सिर्फ एक पर जीती है। कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताने और बीजेपी को उसके कुशासन पर सजा देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों को धनयवाद देता हूं। कुल मिलाकर कांग्रेस ने 119 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी ने सिर्फ 56 और जेडी(एस) ने 67 सीटों पर जीत हासिल की है।”
वहीं डीके शिवकुमार ने कहा है कि, “यह जश्न मनाने का वक्त नहीं है। हम इस मुश्किल वक्त में जनता की सेवा के प्रति अपने समर्पण के लिए कटिबद्ध हैं। मैं कर्नाटक में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करता हूं कि किसी भी तरह का जश्न ना मनाएं। यह नेशनल हेल्थ इमरजेंसी का दौर है और इसमें अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए जनता की मदद में जुटे रहें।”
This is not a time to celebrate victory but to reaffirm our commitment to serve the people during these difficult times.
I request @INCKarnataka party workers & leaders not to celebrate in any way and continue assisting people the best they can in this national health emergency.
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) April 30, 2021
विधानसभा में नेता विपक्ष सिद्धारमैया ने निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए मतदाताओं का धन्यवाद किया है। इस चुनाव के नतीजे यह स्पष्ट करते हैं कि सत्ताधारी दल भाजपा ने कोरोना जैसे मुश्किल वक्त में जनादेश खो दिया है।
गौरतलब है कि, कर्नाटक में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 48,296 नए कोरोना केस सामने आए हैं। अकेले राजधानी बेंगलुरु में ही 26 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले अब बढ़कर 15,23,142 हो गए हैं। ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 82 हजार से ऊपर है। वहीं, 217 और मरीजों ने जान गंवाई है। अब तक वायरस की चपेट में आकर 15523 लोगों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 27 अप्रैल की रात से 12 मई की सुबह तक राज्य के शहरी इलाकों में 14 दिन का लॉकडाउन लागू कर रखा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम, केरल,तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई यानी रविवार को आने हैं।