कर्नाटक: महिला से छेड़छाड़ के आरोपी का सिर मुंडवाकर गांव के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ घुमाया

0

रेप के आरोपी को भीड़ के लोगों के द्वारा सजा देते हुए तो आपने बहुत देखे होगा, लेकिन कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक शख्स के साथ भीड़ ने अमानवीयता बर्ताव करते हुए गंजा कर ढोल नगाड़ों के साथ गांव भर में घुमाया।

फोटो- ANI

समाचार एंजेसी ANI के द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में साफतौर पर आप देख सकते है कि, महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोपी शख्स को भीड़ ने उसे बैठाकर आधा सिर मुंड़ा और फिर उसे स्कर्ट पहनाकर अर्द्धनग्न करके गांवभर में घुमाया। साथ ही उसके गले में जूतों की माला पहनाकर ढोल बजाते हुए उसको गांव में में घुमाया गया।

देखिए वीडियो:

शख्स के आगे ढोल पीटता हुए एक आदमी चल रहा था और उसके पीछे लोगों की भीड़ चल रही थी। पुलिस ने विजयपुरा के देवड़ा पुलिस स्टेशन में इस मामले में केस दर्ज किया है।

Previous articleवेंकैया नायडू ने मंत्रीपद से दिया इस्तीफा, स्मृति ईरानी को मिला सूचना और प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
Next articleSmriti Irani gets additional charge of the Information and Broadcasting Ministry