कर्नाटक हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा, उनके बेटे और अन्य को जारी किया नोटिस, 17 अगस्त को पेश होने को कहा

0

कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और उनके बेटे तथा भाजपा राज्य इकाई के उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र समेत अन्य को नोटिस जारी कर एक आवास योजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में 17 अगस्त को अदालत में जांच के लिए पेश होने को कहा है।

कर्नाटक हाई कोर्ट

सामाजिक कार्यकर्ता टी जे अब्राहम की एक याचिका पर इन सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। इस याचिका में अतिरिक्त शहर दीवानी एवं सत्र न्यायाधीश के एक आदेश को चुनौती देते हुए इसे निरस्त करने का अनुरोध किया गया है। सत्र न्यायाधीश ने येदियुरप्पा (तत्कालीन मुख्यमंत्री) और पूर्व मंत्री एस टी सोमशेखर पर मुकदमा चलाने के लिए सक्षम प्राधिकार से स्वीकृति के अभाव में उनकी याचिका खारिज कर दी थी।

इस फैसले को चुनौती देते हुए अब्राहम ने उच्च न्यायालय में अपील दायर की है। अब्राहम ने आरोप लगाया कि येदियुरप्पा और उनके बेटे तथा रिश्तेदारों समेत अन्य को बेंगलुरु विकास प्राधिकरण की एक रूकी हुई आवास परियोजना को शुरू करने के लिए एक ठेकेदार की तरफ से रिश्वत मिली।

कांग्रेस ने इस मामले को कर्नाटक विधानसभा में 2020 में उठाया था। हालांकि, येदियुरप्पा और उनके बेटे ने इन आरोपों से इनकार किया है। बता दें कि, बी एस येदियुरप्पा ने पिछले महिने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Previous article“आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए”: दिल्ली में 9 साल की दलित बच्ची से रेप और हत्या पर बहस के दौरान अर्नब गोस्वामी से बोलीं महिला पैनलिस्ट, रिपब्लिक टीवी के संस्थापक ने ‘सम्मान से बात’ करने को कहा
Next articleIndian women hailed even after defeat to Great Britain in bronze medal hockey match at Tokyo Olympics