Karnataka CET 2021 Dates Announced: कर्नाटक सीईटी 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सी एन अश्वथ नारायण ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है। परीक्षा राज्य में 28, 29 और 30 अगस्त 2021 को राज्य भर के 500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार cetonline.karnataka.gov.in/kea को फॉलो कर सकते है।
बायोलॉजी और गणित की परीक्षा 28 अगस्त को होगी। फिजिक्स और केमिस्ट्री की परीक्षा 29 अगस्त और गडिनाडु और होरानाडु कन्नडिगास के लिए कन्नड़ परीक्षा 30 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। प्रोफेशनल कोर्सेस में प्रवेश के लिए केवल सीईटी अंकों को माना जाएगा। सरकार ने कहा कि हम स्नातक कॉलेजों और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
इस संबंध में डॉ सी एन अश्वथ नारायण ने ट्वीट भी किया है। पहले यह परीक्षा 7 और 8 जुलाई को आयोजित होने वाली थी। लेकिन, देश भर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना महामारी को देखते हुए KCET 2021 परीक्षा देश भर में स्थगित कर दी गई थी।
Only CET marks will be considered for the entry into professional courses.
We are taking necessary measures for admissions of graduate colleges & other courses.We are evaluating admission for science graduation courses through #CET.@CMofKarnataka @BSYBJP
2/2
— Dr. Ashwathnarayan C. N. (@drashwathcn) June 8, 2021