कर्नाटक के भाजपा नेता और पूर्व विधायक ए पपारेड्डी ने बुधवार को रायचूर जिले में पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि घटना तब हुई, जब पुलिस ने विपक्ष के नेता सिद्धारमैया का पुतला फूंकने की इजाजत नहीं दी। इस दौरान मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो गुस्साए भाजपा नेता ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया।
दरअसल, भाजपा सिद्धारमैया के इस बयान का विरोध कर रही है कि दलित भाजपा का समर्थन करते हैं। भाजपा का एससी मोर्चा बी.आर. अंबेडकर सर्कल पर विरोध प्रदर्शन कर रहा था। जैसे ही प्रदर्शनकारी सिद्धारमैया का पुतला फूंकने की तैयारी कर रहे थे, पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी और अपने साथ ले गए। इस विरोध प्रदर्शन की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें बीजेपी नेता पपारेड्डी की कांस्टेबल ए राघवेंद्र से बहस हो रही है।
इससे नाराज रेड्डी सिविल ड्रेस में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल के पास गए और उन्हें थप्पड़ मारकर पूछा कि पुतले को हटाने की इजाजत किसने दी। कांस्टेबल ने थप्पड़ मारने के बाद नेता से कहा कि वह उस पर हाथ न उठाए, लेकिन जवाबी कार्रवाई नहीं की।
#WATCH| Former MLA and BJP leader, Papa Reddy slaps a police constable on duty for stopping protestors from burning the effigy of former CM #Siddaramaiah in #Raichur pic.twitter.com/AAJF6ESqB9
— TOI Bengaluru (@TOIBengaluru) November 3, 2021
चश्मदीदों के मुताबिक, बाद में रेड्डी ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से बहस करते हुए एक इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। अब इस मामले पर सफाई देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि, उन्होंने भूलवश पुलिसकर्मी को पार्टी कार्यकर्ता समझ लिया था, जिससे चलते उन्होंने थप्पड़ मार दिया।
गौरतलब है कि, बुधवार को भाजपा नेता पपारेड्डी और भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा ने सिंदगी में एक चुनावी रैली में सिद्धारमैया की हालिया टिप्पणी पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के एससी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री पर दलित समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया और उनका पुतला जलाने का प्रयास किया। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)