डिलीवरी से पहले करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ शाही अंदाज़ में कराया फोटोशूट

0

करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया फोटोशूट में करीना और सैफ शाही लुक में नजर आ रहे हैं। मैगजीन के नवंबर इशू में न सिर्फ यह दोनों कवर पेज पर नजर आएंगे, बल्कि दोनों की कई सारी तस्वीरें भी मैगजीन में होंगी।

करीना ने इस फोटोशूट के लिए शानदार सब्यसाची का लहंगा और अनामिका खन्ना का डिजाइन किया सिल्वर केप पहना है। तस्वीरों के लिए उन्होंने ज्ञान और जेग प्लासा की नोज रिंग पहनी है।

कई तस्वीरों में करीना का बेबी बंप भी नजर आ रहा है।

सैफ ने तस्वीरों के लिए शांतनू और निखिल का डिजाइन किया कुर्ता, पैंट्स जो कि रोहित बहल की ओर से थीं, और ज्ञान ऑर्नेट ब्रूच पहना।

Previous articleDonald Trump says media inciting protests against him
Next articleDND flyway will remain toll free rules Supreme Court