करीना कपूर खान ने शेयर की बचपन की फोटो, कोरोना वायरस को लेकर दिया ये संदेश

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और उसके बाद से ही वे काफी चर्चा में बनी हुई हैं। करीना कपूर आए दिन इंस्टाग्राम पर तैमूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और अपनी मां की तस्वीरें शेयर करती रही है। इसी बीच, करीना कपूर ने एक बचपन की फोटो शेयर की है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है। करीना कपूर की इस फोटो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

करीना कपूर खान

करीना कपूर ने बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं… जब इस समय कोई मेरे से हाथ मिलाने की कोशिश करता है।” आशंका जताई जा रही है कि करीना कपूर ने इस फोटो को शेयर कर खतरनाक कोरोना वायरस के कारण हाथ नहीं मिलाने की सलाह दी है।

करीना कपूर खान के द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, फैंस इस तस्वीर पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनकी इस फोटो पर फैंस के साथ ही साथ बॉलीवुड सितारे भी कमेंट्स और लाइक कर रहे हैं।

बता दें कि, 6 मार्च को करीना कपूर खान ने अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उनका अकाउंट वेरिफाइड भी हो गया है। अभिनेत्री के फॉलोअर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही करीना ने अपने अकाउंट से लगातार अपनी और अपने फैमली की तस्वीरें साझा कर मीडिया में छाई हुई हैं।

Previous articleआज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज ने सफरदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान
Next articleछत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के निजी सचिव पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली किशोरी परिवार सहित गायब, अपहरण का मामला दर्ज