इसलिए सैफ के मैरिज प्रपोसल को दो बार ठुकराया था करीना कपूर ने

0
करीना कपूर खान हाल ही में अपने दोस्त मनीष मल्होत्रा के साथ एक टॉक शो का हिस्सा बनीं करीना ने सैफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की
करीना ने यहाँ ये बताया कि उन्होंने सैफ के मैरिज प्रपोसल को दो बार ठुकराया था। पहली बार जब वो पेरिस में थी तो पहले सैफ ने उन्हें रिट्ज होटल में प्रपोज़ किया और फिर नोट्रे डैम चर्च मेन।
करीना ने कहा, “उन्होंने मुझे पेरिस में दो बार प्रपोज़ किया उनके पिता ने भी उनकी माँ को पेरिस में प्रपोज़ किया था जब वो इवनिंग इन पेरिस  की शूटिंग कर रहीं थी। मगर नवाब अपने घुटनों पर नहीं बैठे।”
करीना ने आगे कहा, “नहीं, यह बस उनकी इमेज बनीं हुई है पर वो ऐसे दूर दूर तक नहीं हैं| मुझे लगता है वो चार्मिंग हैं मगर वो अपने घुटनों पर नहीं बैठेंगे| हम रिट्ज होटल के बार पर थे।
मुझे याद है मैंने ना कहा था और यह फिर एक बार हुआ, सेम ट्रिप और अब हम थे नोट्रे डैम चर्च में। मैंने उनसे कहा था कि मुझे इस बारे में बात नहीं करनीं क्यूंकि मैं अपने करियर की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही थी। मैंने उनसे फिर कहा कि मुझे दो कुछ दिन दो सोचने के लिए मगर, दो दिन बाद मैंने हाँ कह दी।”
Previous articleRJD leader Shahabuddin will have to go back to jail as SC cancels his bail
Next articleSurgical Strikes: Modi’s firm message but can war mongers be kept at bay?