“मैं BJP में शामिल नहीं हो रहा हूं”, सचिन पायलट के इस बयान पर कपिल सिब्बल ने ली चुटकी

0

कांग्रेस नेता सचिन पायलट के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल न होने के बयान के एक दिन बाद पार्टी के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने चुटकी ली। सिब्बल ने गुरुवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि हरियाणा के मानेसर में विधायक छुट्टी पर हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि ‘घर वापसी’ को लेकर क्या ख्याल है।

सचिन पायलट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पायलट के बयान पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, “झूठी अफवाहें फैलने लगीं। पायलट: ‘मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं’। मुझे लगता है कि हरियाणा के मानेसर के एक होटल में विधायक भाजपा की चौकस नजर के बीच कम्फर्ट जोन में सिर्फ छुट्टियां मना रहे हैं। ‘घर वापसी’ के बारे में क्या कहेंगे?”

इससे पहले भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिब्बल ने ट्वीट किया था, “हमारी पार्टी के लिए चिंता की बात है। क्या हम घोड़ों के तबेले से निकलने के बाद ही जागेंगे?”

बता दें कि, राजस्थान पीसीसी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री के पद से बर्खास्तगी के बाद सचिन पायलट ने बुधवार को कहा था कि उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि वरिष्ठ नेतृत्व की नजर में उनकी छवि खराब करने के लिए कुछ लोग झूठी अफवाह फैला रहे हैं।

गौरतलब है कि, अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले 42 वर्षीय सचिन पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया। सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है।

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में हुए विद्रोह के कुछ ही महीनों के अंदर पार्टी को दूसरी बार राजनीतिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के विद्रोह ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिरा दिया था।

Previous articleमध्य प्रदेश: दलित किसान परिवार पर पुलिस की बर्बरता, वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना; मायावती दोनों पर भड़कीं
Next articleबिहार: 263 करोड़ रुपये की लागत से 8 साल में बना पुल 29 दिन में ध्वस्त, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना