टीवी स्टार कपिल शर्मा ने शुक्रवार (9 सितंबर) को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘अच्छे दिनों’ को लेकर सवाल किया। कपिल शर्मा ने लिखा, ‘मैं पिछले पांच सालों से 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स भर रहा हूं। लेकिन फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी (बृहन्मुम्बई महानगर पालिका) को पांच लाख रुपए घूस देनी पड़ रही है।’ वहीं दूसरे ट्वीट में कपिल शर्मा ने लिखा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन @narendramodi?’
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की स्थानीय इकाई बीएमसी में भ्रष्टाचार का मुद्दा कपिल शर्मा ने उठाया है. कपिल शर्मा ने कहा कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें बीएमसी को 5 लाख रुपये की घूस देनी पड़ी. कपिल शर्मा ने ट्वीट कर यह बात जनता के सामने रखी है और इस ट्वीट में पीएम मोदी को टैग किया है।
I am paying 15 cr income tax from last 5 year n still i have to pay 5 lacs bribe to BMC office for making my office @narendramodi
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 9, 2016
Yeh hain aapke achhe din ? @narendramodi
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 9, 2016
उधर इस बात पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फर्डनावीस ने फौरन मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्वीट किया ओर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की बात कही
Kapilbhai pls provide all info.
Have directed MC,BMC to take strictest action.
We will not spare the culprit.@KapilSharmaK9 @narendramodi— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 9, 2016