कपिल शर्मा का पीएम मोदी के अच्छे दिन पर सवाल, कहा- ये हैं आपके अच्छे दिन ?

0

टीवी स्टार कपिल शर्मा ने शुक्रवार (9 सितंबर) को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘अच्छे दिनों’ को लेकर सवाल किया। कपिल शर्मा ने लिखा, ‘मैं पिछले पांच सालों से 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स भर रहा हूं। लेकिन फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी (बृहन्मुम्बई महानगर पालिका) को पांच लाख रुपए घूस देनी पड़ रही है।’ वहीं दूसरे ट्वीट में कपिल शर्मा ने लिखा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन @narendramodi?’

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की स्थानीय इकाई बीएमसी में भ्रष्टाचार का मुद्दा कपिल शर्मा ने उठाया है. कपिल शर्मा ने कहा कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें बीएमसी को 5 लाख रुपये की घूस देनी पड़ी. कपिल शर्मा ने ट्वीट कर यह बात जनता के सामने रखी है और इस ट्वीट में पीएम मोदी को टैग किया है।

उधर इस बात पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फर्डनावीस ने फौरन मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्वीट किया ओर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की बात कही

Previous articleIndian-American children recite poem at White House
Next articleMewat’s biryani samples had beef, say officials