‘द कपिल शर्मा शो’ के निर्माताओं ने राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के इस हास्य कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों का खंडन किया है।
कुछ समय से ऐसी अफवाहें थीं कि सिद्धू लोकप्रिय स्टैंडअप हास्य कलाकार कपिल शर्मा के कार्यक्रम से अलग हो रहे हैं
क्रिकेटर से राजनेता बने 52 वर्षीय सिद्धू ने एक गैर-राजनीतिक फोरम ‘अवाज-ए-पंजाब’ बनाया था। इससे पहले उन्होंने भाजपा और राज्यसभा से अपनी सदस्यता से 18 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था।
खबरों के मुताबिक सिद्धू की पत्नी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अब वह पंजाब की राजनीति पर ध्यान केन्द्रित करेंगे और ऐसे में उन्होंने 30 सितंबर तक के सभी कार्यक्रम रिकार्ड करा दिए है । उन्होंने पहले ही कार्यक्रम से अलग होने की घोषणा कर दी है।
एक एंटरटेनमेंट वेबसाईट के अनुसार, कपिल शर्मा शो से साल की कमाई 25 करोड़ रूपए है।
इससे उनके कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों को बल मिला था।
प्रोडक्शन कंपनी की क्रिएटिव प्रमुख प्रीति सिमोन्स ट्वीट करके इन अफवाहों का खंडन किया ‘‘नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देना बेकार है। उनके कार्यक्रम छोड़ने के बारे में सभी अफवाहें गलत हैं।’’
https://twitter.com/preeti_simoes/status/778683886716858368
वहीं सिध्दू के कपिल शर्मा शो में शामिल होने पर ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने कुछ इस अंदाज़ में ली चुटकी आप भी पढ़िए
#Siddhu फटा नेता, निकला कॉमेडियन
— Harish Suwalka (@Suwalka) September 21, 2016
#Siddhu !! is he a laughing Budhha बुद्धा or Laughing Buddhu ??
— aNuPaM sHaRmA?? (@anups2511) September 22, 2016
Hyena laugh of #Siddhu too looks monotonous,boring,capable of generating homicidal tendencies in viewers,thanksGod,he remains safe in studio https://t.co/i87dOyoPmK
— Ashok Garekar?? (@DrGarekar) September 21, 2016
Gaya tha complain karne, khud ka ghar demolish kar baitha… #comedynights with #KapilSharma. Iss baat pe #siddhu ka ek sher banta hai
— Kolha_Puri (@Ragaasak) September 20, 2016