केजरीवाल सरकार में कपिल मिश्रा को जल मंत्री पद से हटाया गया

0

दिल्ली सरकार से जल मंत्री कपिल मिश्रा की छुट्टी हो गई है। उनकी जगह अब नजफ़गढ़ के विधायक कैलाश गहलोत को दिल्ली का नया जल मंत्री बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान दिल्ली में पानी की सप्लाई की जबरदस्त समस्या पैदा हुई, जिसे संभालने में कपिल मिश्रा नाकाम रहे और पार्टी को चुनाव में भारी नुकसान हुआ।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि जल प्रबंधन का काम ठीक से नहीं हो रहा था। पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने ट्विट कर भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि रविवार सुबह वो टैंकर घोटाले में बड़ा खुलासा करेंगे।

कपिल को कुमार विश्वास का करीबी माना जाता है। मिश्रा से पर्यटन और जल संसाधन समेत सभी मंत्रालय छीन लिए गए।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मिश्रा ने कहा कि ये दिल्ली सरकार का फैसला है, मुझे इसके बारें में जानकारी नहीं थी लेकिन मैंने टैंकर घोटाले के जरूरी कागजात मुख्यमंत्री केजरीवाल को सौंप दिए है और रविवार को इस पर बड़ा खुलासा करेंगे।

Previous articleKapil Mishra removed from Arvind Kejriwal’s cabinet in Delhi
Next articleKapil Mishra’s all-out war against Delhi CM Arvind Kejriwal