ACB दफ्तर पहुंच कर कपिल मिश्रा ने की केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग

0

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने के बाद ACB दफ्तर पहुंचने से पहले कपिल मिश्रा ने पत्रकारें से बात करते हुए कहा कि मेरा, केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लिया जाए।

केजरीवाल सरकार पर घोटाले की रिपोर्ट को दबाने का आरोप लगाने के साथ ही कपिल ने कहा कि वह सरकारी गवाह बनेंगे। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले टैंकर घोटाले की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कपिल ने कहा कि वह टैंकर घोटाले को लेकर ACB में दो लोगों का नाम देंगे, अशीष तलवार और विभव पटेल। उन्होंने सत्येंद्र जैन पर हमला बोतले हुए कहा की अब जल्द ही AAP पार्टी से सत्येंद्र जैन की भी छुट्टी होने वाली है। जैसे केजरीवाल ने मुझे हटाया है वैसे ही इन्हें भी बाहर का रास्ता जल्द ही दिखाएंगे।

बता दें कि, दिल्ली सरकार से हटाए जाने के बाद रविवार (7 मई) को कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। मिश्रा ने राजघाट पर कहा कि उन्होंने जैन को केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उन्हें 2 करोड़ रुपये नगद सौंपते हुए देखा।

उनके मुताबिक जब उन्होंने इसके बारे में पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में कुछ चीजें बताई नहीं जा सकतीं। साथ ही कपिल मिश्रा ने कहा था कि, ”सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की डील कराई। मैं अपना बयान एलजी के पास ऑन रिकॉर्ड देकर आय़ा हूं, सीबीआई को सब बताऊंगा”।

मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल में पूरा विश्वास होने की वजह से मैं चुप था। लेकिन (5 मई) को मैंने देखा कि जैन केजरीवाल को दो करोड़ रुपये नकद दे रहे हैं, केजरीवाल ने कहा कि राजनीति में कुछ चीजें होती हैं। केजरीवाल को जैन की ओर से इतनी बड़ी राशि देते हुए देखने के बाद मुझे सामने आना पड़ा।

Previous articlePoor Hindus being harassed in name of cow protection: Mayawati
Next articleबिहार के मंत्री सरकारी बंगलों को शादी समारोह के लिए किराए पर देकर कमा रहे हैं लाखों रुपये